सीतारामडेरा गुरुद्वारा संगत ने कमेटी के विरुद्ध की कार्यवाही, खातों को फ्रीज़ करने की मुहिम तेज़

Spread the love

सीतारामडेरा /जमशेदपुर (संवाददाता ):-सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के चल रहे विवाद पर संगत द्वारा न्यायिक जाँच की माँग उठाते हुए मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद संगत ने गुरुद्वारा कमेटी के बैंक खातों को फ्रीज़ करने की मुहिम को तेज करते हुए सर्वप्रथम भारतीय स्टेट बैंक में पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की, जिसे तुरन्त संज्ञान में लेते हुए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जल्दी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। तत्पश्चात संगत ने बैंक ऑफ इंडिया में भी इसके लिए दरख्वास्त पत्र दिए। बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी उन्हें इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन मिला।संगत ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर द्वारा बताया गया कि बैंक खाते में भूतपूर्व प्रधान स्व. करम सिंह का नाम अंकित है, उसे अभी तक हटाया नहीं गया है। शाखा प्रबंधक के कथन अनुसार स्व. करम सिंह ने बैंक से किसी भी तरह की लेन देन के लिए प्रधान के हस्ताक्षर को अनिवार्य घोषित किया था। स्व. करम सिंह ने कहा था कि सेक्रेटरी और कैशियर बिना प्रधान के हस्ताक्षर के निकासी कर रहे हैं इसलिए किसी भी तरह की निकासी हेतु प्रधान का हस्ताक्षर अनिवार्य होगा। संगत ने कहा कि जब तक कमेटी की न्यायिक जाँच नहीं हो जाती और निष्पक्ष चुनाव के द्वारा नए प्रधान का चयन नहीं हो जाता तब तक सभी खातों से लेन देन बंद रहेगा। निकट भविष्य में संगत गुरुद्वारा कार्यालय और गुरुद्वारा के दानपात्र की भी जाँच करेगी। संगत की तरफ से दिए गए पत्र में सुरजीत सिंह सबलोक, हरजिंदर सिंह, गुरबख्श सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, गुरमीत सिंह विक्की, मनजीत सिंह, जगजीत सिंह सोनू, कमलजीत सिंह, संता सिंह, परमजीत सिंह, जोगिंदर सिंह, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह इत्यादि ने अपने हस्ताक्षर करके इस कार्यवाही पर अपनी सहमति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *