जमशेदपुर : गुप्त सूचना के आधार पर सीतामडेरा पुलिस ने बर्निंग घाट के पास छापेमारी करके ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने के आरोप में एक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुजल राय छायानगर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर भी बरामद किया है. छापेमारी के समय एक युवक पुलिस को चमका देकर फरार होने में सफल रहा. युवक का नाम प्रेम भुइयां है और वह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के कानू भट्ठा का रहने वाला है. पुलिस ने यह छापेमारी शुक्रवार की शाम 5.30 बजे की थी. फरार युवक की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है. छापेमारी के बाद पुलिस ने सीतारामडेरा थाना के एसआई गुलशन बिरूवा के बयान पर एक मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.