दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-दावथ थाना क्षेत्र के बोदाढी मठिया गाँव मे दो पक्षो मे गोली चलने के कारण छह लोग जख्मी हो गए। गोली की जानकारी मिलते दावथ थानाध्यक्ष अतवेन्द्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ भेजा।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज रेफर कर दिया ।गोलीबारी की घटना के कारण गांव में दहशत का माहौल देखने को मिला। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बताया कि घायलों में दो की स्थिति गंभीर है lघायल रामाधार सिंह यादव उर्म 65 वर्ष जिनके सर मे चोट लगा है। घटना क जानकारी देते हुए बताया कि कल रात को हमारे घर चोरी हुआ था ।जिसकी सूचना सुबह पुलिस थाने में आकर मैंने दिया ।मौके पर पुलिस पहुंची छानबीन कर लौटी उसके कुछ देर बाद हमारे पड़ोसी पिंटू सिंह और उसके परिजनों ने हमें धमकाते हुए गाली गलौज करने लगा ।उसके बाद अपने घर से बंदूक निकाल कर गोली चलाने लगा जिसमें हमारे एक रिश्तेदार धवई निवासी सच्चिदानंद सिंह उम्र 35 वर्ष को पूरे शरीर में गोली लगी है ।साथ में हमारे लड़का कमलेश सिंह, उम्र 40 वर्ष साधू सिंह उम्र 24 वर्ष अभय सिंह उम्र 24 वर्ष ,अनिल सिंह उर्म 24 वर्ष को गोली लगी है।वही दूसरे पक्ष के अमित सिंह,अभ्यास कुमार भी घायल है। ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 वर्ष पूर्व में भी दोनों पक्षों में गोली चली थी लेकिन आज तक पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं किया। जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया ।जिसका नतीजा आज देखने को मिल रहा है। थानाध्यक्ष अतवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष से जैसे ही लिखित आवेदन हमें मिलता है । एफ आई आर दर्ज करूंगा तथा घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है ।समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)