आदित्यपुर /सरायकेला खरसावां (अभय कुमार मिश्रा):–आदित्यपुर कॉलोनी के रोड नंबर 28 वास्तु विहार, मोती नगर, साईं नगर सहित कई इलाकों में समाजसेवी चंदन सिंह और उनके पूरे टीम के सहयोग से जनसंपर्क कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया।श्री चंदन ने लोगों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओ और बाढ़ मे हुए नुकसान को जाना और हर संभव मदद के लिए वादे भी किये । मौके पर दीपक सिंह,संजय सिंह,नीरज सिंह,हरेंद्र,फुलेश्वर,दिनेश झा,शशिकांत झा,तेजकांत मिश्रा,रूपेश सिंह,अनारस तिवारी और उस क्षेत्र के बहुत सारे लोग मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)