आदित्यपुर/ गम्हरिया /सरायकेला खरसावां (अभय कुमार मिश्रा):–गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप वार्ड नंबर 8 विजय नगर में हो रही समस्याओं से रूबरू हुए समाजसेवी चंदन सिंह. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बिजली, पानी, सड़क तीनो चीज़ की समस्या है। यहां तक कि बिजली के पोल का भी समस्या बताते हुए लोगों ने समाजसेवी चंदन सिंह से व्यवस्था करवाने के लिए अपील किया। श्री चंदन ने बहुत जल्द ही सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और साथ ही आसपास के इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)