बहरागोड़ा (संवाददाता) :– बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना क्षेत्र में शांति पूर्वक होली मनाने को लेकर बरसोल थाना प्रभारी शाशि कुमार के नेतृत्व में बरसोल पुलिस ने होली से एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम क्षेत्र के खांडामौदा, मानुसमुड़िया ,जग्गनाथपुर में पुलिस जवानों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।पुलिस ने लोगों से अपील की कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।मौके पर एसआई गोपाल कृष्ण,के पी सिंह अमित दर्जनों पुलिस के जवान उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)