चाईबासा:- चाईबासा के मंझारी सोसोपी गांव के रहने वाले सेलाय बिरूवा के खिलाफ 29 मार्च 2020 को नाबालिग लड़की को जंगल मे ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया था। मामले में पुलिस की ओर से जांच के बाद साक्ष्य प्रस्तुत कर सुपरविजन रिपोर्ट सौंपा था। इसी के तहत मंगलवार को कोर्ट की ओर से आरोपी को 10 हजार का रुपये का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई है। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।