बिक्रमगंज(रोहतास) : बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत इटिम्हा पंचायत क्षेत्र के चरगोड़िया , प्रखंड दिनारा के ग्राम पंचायत हरिवंशपुर क्षेत्र के तेनुअज एवं मठिया ,संझौली प्रखंड के ग्राम पंचायत करमैनी क्षेत्र के आमाडार , करमैनी , खेतलपुर एवं बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर क्षेत्र के निज ग्राम मानपुर , मिल्की ,परसा एवं माधोपुर में आग ने मचाया भारी तबाही ,पीड़ित में मचा त्राहिमाम-त्राहिमाम , अग्निकांड में किसी पीड़ित का घर , सामान , अनाज , नगदी रुपये , बर्तन , पशु चारा एवं वृक्ष जलकर हुआ खाक । इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलीय अग्निशमन पदाधिकारी प्रेम चंद्र राम ने बताया कि नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इटिम्हा के निज ग्राम चरगोड़िया गांव में सतीश कुमार के घर गैस लीकेज होने की वजह से आग लग गई । जिसमें पीड़ित श्री कुमार के घर का कपड़ा , अनाज ,नगद रुपये व बर्तन जल गया है । वहीं प्रखंड दिनारा अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिवंशपुर क्षेत्र के तेनुअज व मठिया गांव में शॉट-सर्किट से हरिंद्र सिंह का दस कट्ठा गेहूं का फसल व दो बीघे का खूंटी , संझौली प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करमैनी के निज ग्राम करमैनी , आमाडार व खेतलपुर गांव के ओमप्रकाश कुमार , राज कुमार एवं जयराम कुमार के शॉट-सर्किट से 60 से 70 बीघे का खूंटी एवं बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर के निज ग्राम मानपुर , मिल्की और परसा गांव के वार्ड संख्या 1 ,2 ,3,4 एवं 5 में पीड़ित अजय कुमार सिंह ,महेंद्र सिंह , नंदू कुमार ,छठु सिंह , कृष्णा सिंह एवं विनोद सिंह सभी किसानों का कुल मिलाकर 300 बीघे का फसल जलकर राख हो गया है ।
श्री राम ने बताया कि घटना की स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है । वहीं दूसरी ओर उक्त पंचायत के ही मानपुर गांव के वार्ड संख्या 4 में पराली जलाने के क्रम में विजय पासवान , मंटु कुमार एवं रंजय कुमार यानी तीनों पीड़ित का कुल मिलाकर दो घर ,गेहूं का फसल ,पुआल का ढ़ेर , बांस का पेड़ एवं हरा वृक्ष एवं उक्त पंचायत के ग्राम माधोपुर वार्ड संख्या 5 में 2 एकड़ 8 डिसिमिल का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है । उन्होंने कहा कि इस घटना की कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है । श्रीराम ने बताया कि अग्निकांड मामले में सभी पीड़ितों के हित को देखते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।