जमशेदपुर (संवाददाता ):- एक्सएलआरआई के पास मरीन ड्राइव मुख्य सड़क पर आज सड़क दुर्घटना में बाइक पर बेटे की मौत भारी वाहन की चपेट में आने से हो गयी. वहीं घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घटना के बाद दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने बेटा शिबू मंडल को मृत घोषित कर दिया. मृतक शिबू मंडल उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई का रहने वाला था.बेटे के साथ बेटी के घर जा रही थी मां घायल शिबू की मां ने बताया कि वह बेटा के साथ अपनी बेटी के घर गम्हरिया के सापड़ा जा रही थी. दोनों हेलमेट भी पहने हुये थे. इस बीच ही अचानक से एक भारी वाहन आया और पीछे से धक्का मार दिया. घटना के बाद दोनों बीच सड़क पर गिर गये थे. शिबू को गंभीर चोटें आयी थी. दोनों को वहां के लोगों ने ही इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)