गरीबों के मसीहा सोनू सूद हुए कोरोना से संक्रमित, फैन्स उनकी सेहत की दुआएं कर रहे

Spread the love

मुबई : बीते साल सम्पूर्ण लॉकडाउन के समय गरीबों के लिए मसीहा बन कर सामने आये. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद खुद ही कोविड से पॉजिटिव हो गए हैं. सोनू सूद ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह खबर शेयर करते ही उनके सोशल मीडिया में फैन्स के कमेंट्स से भर दिया. फैन्स उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और जल्दी रिकवरी की दुआएं कर रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद एक्टर ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, “हेलो दोस्तों…मैं आपको बताना चाहता हूं कि आज सुबह मैं कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया हूं. प्रीकॉशन के तौर पर मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं. पर परेशान ना हों, इससे मुझे आप सभी की परेशानियों को दूर करने के लिए काफी समय मिल रहा है. याद रखें कि आप सब के लिए मैं हमेशा मौजूद हूं…सोनू सूद”. साथ ही उन्होंने इस पोस्ट के साथ अपने मूड और स्पिरिट को सुपर पॉजिटिव बताया है.

https://twitter.com/SonuSood/status/1383327054087614472

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *