

न्यूजभारत20 डेस्क/सरायकेला:- जमशेदपुर से सरायकेला-खरसावां जिले में एसपी के रूप में पोस्टिंग होने के बाद मुकेश कुमार लुणायत अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में चल रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रहरी का गठन किया है. प्रहरी का काम अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ अड्डेबाजी, छेड़खानी जैसी गतिविधियों पर भी रहेगी। एंटी क्राइम चेकिंग भी जिले में चलेगी। वाट्सएप नंबर (97983-02486) जारी कर अड्डेबाजी करने वालों की भी जानकारी देने को कहा गया है। नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और इसका सेवन के खिलाफ 146 स्थलों को चिन्हित किया गया है। वहां पर लगातार छापेमारी की जाएगी। इसका नेतृत्व एसडीपीओ या इंसपेक्टर स्तर के अधिकारी को करने के लिए कहा गया है। एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 51 स्थलों का चयन किया गया है। स्थलों पर दिन में 3 बार चेकिंग करने के लिए कहा गया है। छेड़खानी और अड्डेबाजी के लिए थाने की पुलिस को पैदल गश्ती करने के लिए कहा गया है। इस बीच वे सड़क पर अवैध पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने का भी काम करेंगे। थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ सप्ताह में तीन दिन पैदल गश्ती करेंगे। इसके लिए 128 मार्गों का चयन किया गया है।
