सरायकेला खरसावां:- मंगलवार को एसपी सरायकेला आनंद प्रकाश ने आदित्यपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर उन्होंने बताया कि वे थाने के लंबित कांडों की समीक्षा करने आए हैं, ये हमारा रूटीन कार्य है. उन्होंने थाना के अभिलेखों आदि की समीक्षा की. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.