आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 27,12,20 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर प्रबंधक निखिल किरण, एवं अनंत खालको द्वारा सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सफाई अभियान को सफल बनाया गया। नालों के आस पास ब्लीचिंग का छिड़काव भी किया गया इसके साथ भी बरसात में मच्छरों का प्रकोप ना बढे इसके लिए अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद ने फॉगिंग मशीन से धुवां छोड़ने के काम रोस्टर वाइस करने का निर्देश जारी किया, अभी नाली सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । जहां बड़े नाले है वहां सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि बड़े एवं छोटे सभी नाला–नालियां क्लियर हो जाए । अपर नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है की कचरा को नालियों में ना डाले , नाली में प्लास्टिक एवं थर्माकोल के सामग्री को ना फेंके इसके लिए घर घर से कचरा उठाओ में लगे कचरा वहां में ही घर का कचरा डाले। आज अपराह्न में आए तेज आंधी तूफान से धराशाई हुए कई पेड़ो को तुरंत कारवाई करते हुए हटाया गया। काफी मशक्कत के बाद S टाइप के पास टूटे हुए पेड़ को सड़क पर से हटाने को मदद मिली इसके अलावा जहां जहां पेड़ गिरने की शिकायत मिली थी वाहन तुरंत नगर निगम द्वारा पेड़ हटा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)