जमशेदपुर (संवाददाता ):-1 जुलाई से प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिन दुकानों में , ठेलो में इसका उपयोग हो रहा है इसके जांच करने हेतु एक जांच दल का गठन किया गया है, नगर निगम प्रशासन द्वारा एक ऑडियो क्लिप बनाया गया है जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के बारे में एवं इसके इस्तेमाल होने पर कारवाई एवं दंड का भागेदारी बनने का संदेश नगर निगम के सभी गाड़ियों में बजाकर आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है। गत कल आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र से संपूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंध करने का प्रचार प्रसार कार्य शुरू करने हेतु अपर नगर आयुक्त ने सभी बैंकों के मैनेजरों के साथ एक बैठक आयोजित कि गई जिसमे बैंको के द्वारा अपने CSR के तहत आम जनता को 5000 से ज्यादा कपड़ों का थैला बांटने को सहमति जताई है । केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार एकल प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु विशेष अभियान के लिए नगर निगम के द्वारा दो समिति की गठन किया गया है। समिति–1 में नगर प्रबंधक अनंत खालको, देवाशीष प्रधान, निखिल किरण नगर मिशन प्रबंधक मणि मुकुट सोरेन एवं टैक्स कलेक्टर रविंदर राम मुख्य रूप से शामिल है वहीं दूसरी समिति में नगर प्रबंधक लेमांशु कुमार , यूoआईoएस के अजय कुमार, टैक्स कलेक्टर रविंदर राम शामिल है इन दो समिति के पदाधिकारियों / कर्मचारियों को औचक निरीक्षण छापा मारी करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त द्वारा दिया गया है, इसके तहत अगर कही भी प्लास्टिक का भंडार , या प्लास्टिक का कोई भी गोदाम मिले तो उस पर करवाई की जाएगी। सिर्फ दुकानदारों पर ही नहीं आम व्यक्ति भी अगर प्रतिबंधित प्लास्टिक इस्तेमाल करते हुए पाए जाने पर नगर निगम उन पर नियम संगत कारवाई करेगी।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)