जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन पर वैसे तो रोजाना ही टिकटों की जांच होती है, लेकिन आज सुबह से ही विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में कई बेटिकट यात्रियों को भी पकड़ा गया. सभी से फाईन लेकर और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाने के लिए टाटानगर स्टेशन पर खुद रेलवे मजिस्ट्रेट पहुंचे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक 100 से भी ज्यादा यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया है. इस बीच की यात्रियों को एक्सपायर टिकट और पास के साथ भी पकड़ा गया. टाटानगर स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाए जाने से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप रही.