गमहरीया /आदित्यपुर (संवाददाता ):– आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को नेहरू युवा केन्द्र संगठन सरायकेला- खरसावां द्वारा गमहरीया प्रखंड के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता आदित्यपुर-2 रोड नंo – 15 स्थित मैदान में किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री पुरेनद्र नारायण सिंह पुर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद, श्री संतोष कुमार चौबे इंकम टैक्स इंस्पेक्टर, श्री प्रमोद कुमार सिंह टाटा वर्कर्स यूनियन, श्री संजीव कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष सरायकेला स्पोर्ट्स एसोसिएशन उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजन कर्ता नेहरू युवा केन्द्र संगठन के गमहरीया प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक कुमार थे सरायकेला वालीबॉल एशोसियेशन के सचिव गणेश चौबे उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में (प्रहार यूथ क्लब) को प्रथम पुरस्कार एवं ( न्यू डिस्कोक्लब) को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने अभिषेक कुमार को कहा की (राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ) से आगे भी इस तरह की प्रतिस्पर्धा का आयोजन करते रहे जिससे कि युवाओं में जोश भरा रहे। इस मौके पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन से अभिषेक कुमार, प्रियांशु राज, दीपक कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदुम भारती, सत्यम सारथी, अभिषेक दुबे, सौरभ पाठक, सुनील, सौरभ ,आदि उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में भगत सिंह क्लब, चन्द्रशेखर आजाद क्लब, मंगल पांडे क्लब, सुभाष चंद्र बोस क्लब, प्रहार यूथ क्लब आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)