

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- मुर्हरम बुधवार को है। इसके ठीक एक दिन पहले ही एसएसपी मंगलवार को शहर की सड़कों पर उतर गए हैं। उन्होंने पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगों को यह भी बताया कि पुलिस पूरी तरह से चाक-चौबंद है। मौक ड्रिल किया जा चुका है। जवानों को परख लिया गया है। उन्हें हर तरह के गुर सिखाकर पारंगत कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि वे मुर्हरम को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस प्रशासन उनके साथ है। हर तरह की मदद करने को भी तैयार है। मुर्हरम को लेकर सभी थाना प्रभारियों से कहा गया है कि वे अपने थाना क्षेत्र में पूरी तरह से चौकस रहे। किसी तरह की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने का काम करें। एसएसपी किशोर कौशल फ्लैग मार्च के दौरान शहर के कई ईलाके में गए और लोगों से मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
