

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में कोविड -19 का जांच कर 17 महिलाओं का बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया । जानकारी देते हुए उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को एसडीएच में डॉ रवि रंजन एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ बीना रानी द्वारा 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण का ऑपरेशन किया गया । उपाधीक्षक ने बताया कि ज्ञानती कुमारी , रसमुना देवी , सुमन देवी , पुष्पा कुमारी , प्रमिला देवी , रंजीता देवी सहित 17 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया । मौके पर अस्पताल के वरीय चिकित्सक सहित नर्स भी उपस्थित थी ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)