विद्युत ऊर्जा चोरी को ले एसटीएफ टीम ने की छापेमारी

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:- शहरी क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एसटीएफ के सहायक अभियन्ता मो0 परवेज़ आलम के साथ सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज संतन कुमार कौशल तथा कनीय विद्युत अभियंता अमित कुमार गुप्त सूचना के आधार पर श्री रामधारी सिंह, पिता-रामपति सिंह, उपभोक्ता संख्या-100093985, न्यू शिक्षक कॉलोनी, बिक्रमगंज के अंतर्गत मीटर संख्या-1367754 अधिष्ठापित है, परंतु उक्त उपभोक्ता के द्वारा मीटर से पहले सर्विस तार को काटकर अलग से पीला रंग का तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। इनके इस कृत से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 106936/- रुपये राजस्व की क्षति हुई है। पुनः छापेमारी दल द्वारा लगभग 4 बजे श्री कुमार गौरव, पिता-कृष्ण बिहारी, ग्राम-महुली टोला बिक्रमगंज के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया गया, जिसमे पाया गया कि उपभोक्ता संख्या-101943525 के अंतर्गत एक वैध विद्युत संबंध है परंतु इनकमिंग एवं आउटगोइंग तार को काटकर अधिष्ठापित मीटर उखाड़कर घर मे रखे हुए हैं तथा सीधे पोल से टोंका फंसाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। कुमार गौरव पर पूर्व से विद्युत विपत्र के रूप में 24915 रुपये बकाया राशि थे तथा दंडित राशि 29174 रुपये हैं। दोनों राशि को समायोजित कर कुल 54088 रुपये शीर्ष कंपनी को आर्थिक क्षति हुई है। उक्त दोनों दोषियों के खिलाफ बिक्रमगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *