जमशेदपुर:- सुंदरनगर थाना से ठीक 50 मीटर की दूरी पर ही रामकृष्णा फर्नीचर का शो-रूम है. उसपर कल देर रात पथराव किया गया, लेकिन घटना की जानकारी तक सुंदरनगर पुलिस को नहीं मिली. पथराव में शो-रूम के सामने लगा शीशा भी टूट गया है. इसकी जानकारी रामकृष्णा फर्नीचर के मालिक विरेश्वर होरो को आज सुबह मिली. इसके बाद घटना की जानकारी थाने में जाकर दी गयी. बाद में पुलिस भी जांच में पहुंची हुई थी.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है. पुलिस को भी लग रहा है कि पथराव करने वाले लोगों का चेहरे फुटेज में दिख सकता है. सीसीटीवी कैमरा रामकृष्णा फर्नीचर के ठीक सामने ही लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि मालिक को कुछ दिनों से किसी के साथ विवाद चल रहा था. हो सकता है उसी ने घटना को अंजाम दिया हो.
Reporter @ News Bharat 20