

जमशेदपुर : गौरी शंकर रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के सामने बरसात होने पर रोड पे पानी जम जाने की समस्या से स्थानीय लोगो ने विगत दिन झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी को अवगत कराया था, आज विधायक ने स्थानीय झामुमो नेतावो के साथ उक्त स्थल का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारी को जल्द से जल्द सड़क पर जल जमाव नही होने के लिए सड़क को ऊँचा करने, नाली को चौड़ा करने का आदेश दिया और खुद खड़ा हो कर नाली साफ़ कराया। मौके पर झामुमो नेता मो. जमिल, शामु मल्लिक, मो. शमशाद, मुकेश शर्मा, रंजन पाण्डेय, रूबल, पप्पु, साजिद करीम आदि स्थानीय लोग मौजुद थे।

