

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:-जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में सेना के जवान सूरज राय के साथ हुई मारपीट और बिना वरीय अधिकारियों को सूचित किए जेल भेजे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) अनुराग गुप्ता ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से जुगसलाई थानेदार सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह कार्रवाई कोल्हान जोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अखिलेश झा की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। रिपोर्ट में साफ तौर पर जवान के साथ दुर्व्यवहार और प्रक्रिया के उल्लंघन की पुष्टि हुई है।
निलंबित पुलिसकर्मीयो में सचिन कुमार दास (थाना प्रभारी, जुगसलाई), दीपक कुमार महतो (एसआई), तापेश्वर बैठा (एसआई), शैलेंद्र कुमार नायक (एसआई), कुमार सुमित (एसआई), मंटू कुमार (एसआई), शैलेश कुमार सिंह (सिपाही), शंकर कुमार (रिजर्व गार्ड) शामिल है।
घटना 14 मार्च की है, जब सेना में कार्यरत सूरज राय का पारिवारिक विवाद उनके चचेरे भाई से हुआ। पुलिस ने सूरज को थाने बुलाया, जहां कथित रूप से उनके साथ मारपीट की गई। इसके बाद उन्हें बिना किसी वरिष्ठ अधिकारी को सूचित किए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
घटना सामने आने के बाद न केवल सेना के अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई, बल्कि भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भी राज्य सरकार से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की थी। मामले के तूल पकड़ने के बाद डीजीपी ने जांच रिपोर्ट मंगाई और दोषियों को निलंबित करने का आदेश दिया।
फिलहाल सूरज राय को अदालत से जमानत मिल चुकी है। वहीं, निलंबित सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी गई है। झारखंड पुलिस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।