सरायकेला :- क्या भला कोई मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास नहीं होने पर फांसी लगाकर सुसाइड कर सकता है. लेकिन हां ऐसा हुआ है. इस तरह की घटना सरायकेला के नारायणडीह से सामने आई है. राखी प्रधान (16) ने मैट्रिक की परीक्षा में सेकेंड क्लास से पास होने पर आत्महत्या कर ली है.
कस्तुरबा गांधी की थी छात्रा
राखी प्रधान कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला की छात्रा थी. सेकेंड क्लास पास होने पर वह तनाव में चल रही थी. चाचा ने उसे गोद लेकर पाला था. उसके माता-पिता की मृत्यु सालों पूर्व हो चुकी है. तनाव के कारण चाचा ने उसे काफी समझाया भी था, लेकिन वह नहीं मानी. अंततः उसे साड़ी के फंदे से कमरे में लटका हुआ पाया गया. घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20