गम्हरिया:- हिंदी पखवाड़ा आयोजन के उद्घाटन समारोह में सन साइन कोचिंग संस्थान के शिक्षक व छात्रों ने मिलकर हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पखवाड़े का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण करने के पश्चात छात्रा पूनम ने सभी सम्मानित अतिथि गणों के स्वागत-सत्कार हेतु स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उसके बाद वेबिनार के माध्यम से ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक मुख्य अतिथि महोदय सैंडी खांडा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी अपनी माँ है व अन्य भाषाएं हमारी मौसी है हमें उनका सम्मान करना चाहिए लेकिन अपनी मात्र भाषा हिंदी को सदैव बढावा देना चाहिए।
एवं एस के चिल्ड्रन फाउंडेशन की पदाधिकारी आयुषी ने हिंदी के संरक्षण की वकालत पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया और कहा कि हिन्दी हम सब भारतीयों के सम्मान का प्रतीक है कार्यक्रम का संचालन नीतेश यादव ने किया अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष आकाश महतो ने सभी मुख्य अतिथि, अतिथि व शिक्षक एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि सम्पूर्ण हिंदी पखवाड़े के दौरान हर दिन 14 सितम्बर तक अलग अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा 15 सितम्बर को समारोह समापन के साथ विजेता छात्रों के नामों की घोषणा की जायेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में राघव शर्मा,आकाश महतो, नितेश यादव,मुस्कान कुमारी, राजा, अशेंद्र, अभिनंदन, प्राची, विकाश, आदि शिक्षक के साथ साथ सभी छात्रों. ने हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व पर प्रकाश डाला, सभी का अप्रतिम योगदान रहा।
Reporter @ News Bharat 20