

जमशेदपुर : आज जुगसलाई महतो पाड़ा स्थित संत डेविड पब्लिक स्कूल से बच्चों की एक रैली बिष्टुपुर गोलचक्कर तक निकली । यह एक आक्रोश रैली थी जो कोलकाता स्थित आर.जी.कर अस्पताल की महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में थी । इस रैली में छोटे-छोटे बच्चे और शिक्षक-शिक्षिकाएं लगभग 3.5 किलोमीटर पैदल चलकर आए थे और उतनी ही दूरी तय कर लौटे । बच्चों के हाथों में बलात्कार पीड़िता के लिए न्याय मांगते हुए विभिन्न तख्तियां थीं । सभी अनुशासित रूप से सड़क के किनारे चलते हुए नारे लगा रहे थे ।

रैली में स्कूल के रशीद इकबाल अंसारी,जरीना आलिया,फरहत नाज़, नेहा परवीन, यास्मीन परवीन,मंसूरी परवीन,अमीना आलिया, मुस्कान परवीन,रेहाना परवीन,रफत जहां तथा पैरोकार संस्था के शांति मोहंती,अजय महताब, दिलीप गोराई आदि शामिल थे ।
