आईसीएसई में चंद्रायान इंस्टीट्यूट के दसवीं एवं बारहवीं के छत्रों ने लहराया परचम

Spread the love

न्यूज़भारत20 डेस्क:- आईसीएसई की ओर से सोमवार को 12वीं एवीएन 10वीं की परिणति जारी की गई जिसमें चंद्रायान इंस्टीट्यूट के छात्र छात्रों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करके अपने संस्थान की शान बढ़ाई है। यह सफल संस्थान की योजनाबद्ध राजनीति का प्रमाण है, चंद्रयान एक तरफ जहां प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी तो दूसरा बोर्ड परीक्षा पर भी उतनी प्रभाती एवं योजनाबद्ध तरीके से उन्हें प्रशिक्षित करती है।

जिसका परिमान स्वरूप 4 वर्ष से 100% छात्र छत्रों को उत्कृष्ट सफल परिणम देने में कामयाब हुआ है।

कुल 13 आईसीएसई के छात्र छत्रों को 90% से ऊपर अंक तथा शामिल कुमार को 95.4% अंक लाकर चंद्रायन संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।

संस्थान के संस्थापक ने बताया यह सफलता हमारी संस्थान के सदस्यों को जाता है जिनको दृढ़ संकल्प लिया है कि बच्चों को रैंकर्स बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *