जमशेदपुर (संवाददाता ):- कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की सच्चाई को दिखाने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल को सोमवार राष्ट्रीय कला मंच प्रांत संयोजक बापन घोष के नेतृत्व में के ग्रेजुएट कॉलेज के छात्राओं ने मानगो स्तिथ आईलेक्स सिनेमा में देखा विद्यार्थियों ने इस फिल्म के माध्यम से 19 जनवरी सन 1990 को भारत व कश्मीरी हिंदुओं के मन स्थिति को जाना समझा और अनुभव किया । फ़िल्म के कई दृश्य देख कर कई छात्राओं की आंखें नम हो गई सिनेमा के शुरुआत एवं अंत में भारत माता की जय और जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है कि नारों से गूंज उठा पूरा सिनेमाघर।राष्ट्रीय कला मंच झारखंड प्रांत संयोजक बापन घोष ने कहा ये फ़िल्म नहीं एक सच्चाई है जो 32 सालों बाद दुनिया के सामने आई।विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने लगातार कश्मीर में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार की आवाज उठाई 11 मार्च 1990 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने धारा 370 को हटाने, कश्मीर को अलग विशेष राज्य का दर्जा देने के विरोध, एक देश दो विधान-दो निशान का विरोध और कश्मीरी पंडितों पर हो रहे जुल्मों के विरोध में “चलो कश्मीर ” का आह्वान किया था और पूरे देश के 15000 कार्यकर्ताओं ने जम्मू से कश्मीर लिए लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए कूच किया था । नमिता पाठक,ज्योति दास,तानिया सोना, नैना, निधि ,ईशा ,चंद्रिका, रोमी, कोमल ,स्वीटी, सिमरन, शिल्पी, असमी,वर्षा आदि लोग उपस्थित थे
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)