अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ के छात्रों का मैट्रिक परीक्षा में रहा बेहतर प्रदर्शन

Spread the love

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती है। प्रतिभा कब क्षितिज पर पहुंचकर अपना परचम लहरा दे यह उसकी सफलता के बाद ही पता चलता है। अपनी लग्न और मेहनत से कुछ ऐसा ही कर दिखाया है दावथ के शनि कुमार ने…साधारण परिवार में जन्मे शनि ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में दावथ प्रखंड मेंपहला स्थान प्राप्त किया है। कोआथ के जगनारायण हाई स्कूल के छात्र अमन कुमार केसरी ने 452 अंक जब शनि ने 500 अंकों की परीक्षा में 451 अंक लाकर प्रखंड में पहला व दूसरा स्थान हासिल कर दावथ प्रखंड का नाम रौशन किया।वही प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा प्रतिमा कुमारी, जिया कुमारी 440, प्रतिमा कुमारी,436 अंक, श्रुति कुमारी ने 429 अंक, निधि कुमारी ने 423 मधु,396 अंक, प्राप्त की, जब जे पी के हाई स्कूल बभनौल के अंशु कुमारी ने 444 अंक,हिमांशु कुमार ने 430 अंक सुशांत कुमार,398 अंक, विनय कुमार,388 अंक,विश्वजीत कुमार 380, सहित अनूप कुमार, अमित पाल मीना,ने भी बेहतर अंक , प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।वही , शनि ,श्रुति, अंशु,निधि, हिमांशु, सभी छात्रों ने अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ के शिक्षक ,मनोज सर,धनेश सर,प्रदीप सर,चारोधाम सर, गौरव सर,राजू रंजन सर को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।श्रुति का कहना है, की सभी सर लोगों ने काफी मेहनत कर के हम सभी को पढ़ाया।और हमेशा हौशला बढ़ाते रहे।वही निधि का कहना है,अंकुरम कोचिंग सेंटर दावथ प्रखंड के सबसे वेस्ट कोचिंग सेंटर हैं।यदि छात्र मैट्रिक परीक्षा अच्छा अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस संस्थान से मार्गदर्शन जरूर ले।वही सफल छात्रों को माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास के जिला सचिव सतीश कुमार पांडेय ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *