जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से 14 से 19 मार्च तक एम. ए अंतिम सेमेस्टर की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए दार्जिलिंग ले जाया गया। इस मौके पर छात्राएं हिमालय की अद्भुत छटा एवं संस्कृति को देखकर रोमांचित हो उठी।प्रभारी प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू ने बताया कि भूगोल के प्रायोगिक विषय के अंतर्गत शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है। इस वर्ष छात्राओं को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जापानी टेम्पल, टाइगर हिल में सूर्योदय, कंचनजंघा पर्वत दर्शन, घूम मठ, मिरिक झील, टी गार्डन, भारत- नेपाल बॉर्डर, पद्मजा नायडु हिमालयन जूलॉजिकल पार्क, तिब्बतन मार्केट, पाइन ट्री फॉरेस्ट, हिमालयन माउंटेनरिंग इंस्टिट्यूट, हिमालयन रेलवे पांइट का भ्रमण कराया गया साथ ही स्थानीय भोजन का भी लुफ्त उठाया। छात्राओं का मार्गदर्शन डॉ. प्रभा खलखो, प्रीति, साधना कुमारी एवं धर्मेंद्र कुमार यादव ने किया
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)