

न्यूजभारत20 डेस्क:- जीबीपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शंकर चक्रवर्ती ने कहा, इलाज मुफ्त में किया गया। त्रिपुरा में पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण ऑपरेशन सोमवार को अगरतला के सरकारी गोविंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल में किया गया।

पांच घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद अस्पताल में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए, जीबीपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शंकर चक्रवर्ती ने कहा, “हमने मरीज की मां द्वारा दान की गई किडनी का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया है। हमने कुछ दिन पहले मणिपुर के शिजा हॉस्पिटल्स के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसके आधार पर उनके मार्गदर्शन में किडनी प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया।”