जमशेदपुर :- शहर में हो रहे सडक दुर्घटना में मौतों को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री सह युवा शक्ति दल के सुमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हर दूसरे-तीसरे दिन सड़क दुर्घटना में शहर के लोगों की मौत हो रही है जबकि अक्सर देखा गया है की प्रशासन द्वारा भी दोपहिया वाहन से पेट्रोलिंग की जाती है लेकिन उस पेट्रोलिंग के वावजूद सड़क दुर्घटना की रोकथाम नहीं हो पा रही है। सुमित ने कहा कि हर एक चौक चौराहे पर चौकसी अवश्य हो और साथ ही एम्बुलेंस की व्यवस्था भी हो ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को सही समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सके और व्यक्ति की जान बचाई जा सके. इसलिए जिला प्रसाशन से यह अनुरोध किया जाता है कि इस सुझाव पर विचारकर समस्या का समाधान करें.