चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार आज दिनांक 16 मार्च 2022 को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के द्वारा स्कूल,आंगनबाड़ी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया l जिसमें पीडीएस राशन डीलर के द्वारा राशन वितरण किया गया है अथवा नहीं इसकी जांच की गई l स्टॉक रजिस्टर, कुल कार्डधारियों के एवज में अब तक कितने कार्डधारियों को राशन दिया गया है इसकी जांच की गई l साथ ही ई पोस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की जा रही है या नहीं इसकी जांच की गई l एवं सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया गया कि स्टॉक पंजी अपडेट रखें एवं विभाग से अनाज प्राप्त होते हैं सभी कार्ड धारियों को वितरित कर दें l किसी तरह की कोई दिक्कत होने पर संबंधित प्रखंड प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करें l
उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र की भौतिक स्थिति, शौचालय,पानी की व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था को विशेष रूप से देखा गया l साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में विभाग द्वारा आपूर्ति किए गए RTE (Ready to eat) food बच्चों को दी जा रही है अथवा नहीं इसकी जानकारी ली गई l
विद्यालयों के निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत है l क्षेत्र में स्थानीय पर्व होने के कारण कहीं-कहीं बच्चों की उपस्थिति कम है l निरीक्षण में सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि मध्यान भोजन में किसी तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी l साथ ही पेयजल,शौचालय,पाकशाला आदि की जांच की गई l एवं
“स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे अभियान कार्यक्रम दिनांक 24/03/2022 से 30/03/2022 तक चलना है” विद्यालय द्वारा क्या तैयारी की जा रही है इसकी जानकारी ली गई l
Reporter @ News Bharat 20