

राँची :- रांची के मोहराबादी मैदान के पास स्थित रांची डीसी के आवास की बाउंड्री वाल के पास एक संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. बम होने की आशंका के बाद आसपास के इलाके को खाली करवा कर वाहनों के परिचालन को रोक दिया गया और बीडीएस की टीम को मौके पर बुलाया गया. बीडीएस के टीम के मौके पर पहुंचने के बाद संदिग्ध वस्तु की जांच की गयी , जिसमें पाया गया कि उस बैग में बैटरी चार्जर था. इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली . ज्ञात हो कि डीसी आवास के बाहर एक लाल रंग के बैग में बैटरी के प्लग दिखाई दे रहे थे. इस सूचना पर ही पुलिस एक्टिव हुई थी और बीडीएस की टीम को बुला कर जांच करवायी गयी.

