

जमशेदपुर :- रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा में जमशेदपुर विवेकानंद विवेकानंद युवा महामंडल द्वारा वर्ष 2022 के लिए स्वामी विवेकानंद सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार वितरण समारोह कार्य का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में शिल्पमंदिर बेलूर मठ के स्वामी वेदातितानंद जी महाराज उपस्थित थे। स्वामी वेदातितानंद जी महाराज ने राष्ट्र के निर्माण में चरित्र निर्माण की भूमिका पर विस्तार से विद्यार्थियों को समझाया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपूर्व दास ने अपने विचार विद्यार्थियों के समक्ष रखें। साथ ही प्रधानाध्यापक ऑनलाइन स्टडी सर्कल ( मंगलवार युवा छात्रों के लिए) और (और गुरुवार छात्राओं के लिए) के माध्यम से चरित्र गठन एवं चरित्र निर्माण पर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं जो उनके भविष्य में एक अच्छा चरित्रवान नागरिक बनने के लिए जरूरी है।
इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में शहर के अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट राजेंद्र विद्यालय, जेएस तारापुर, एग्री को, केरला समाजम स्कूल मानगो, हिल टॉप स्कूल और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी के अंतर्गत प्रायः सभी विद्यालयों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को याद करते हुए चरित्र निर्माण पर अपने अद्भुत विचार प्रकट किए जो काफी सराहनीय है पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

