एसबीयू में टॉक सीरीज का हुआ शुभारंभ

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क:- सरला बिरला विश्वविद्यालय में सुपर सैटरडे फैकल्टी एंपावरमेंट टॉक सीरीज (भाग-1) के अंतर्गत आज जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के महानिदेशक श्री असित साहा का व्याख्यान हुआ। ‘जीएसआई -175 इयर्स एंड बियॉन्ड’ विषय पर बोलते हुए उन्होंने दैनंदिन जीवन में भूगर्भ शास्त्र ओर मानव के बीच के संबंधों को उकेरा। प्राकृतिक आपदाओं, मसलन भूकंप, बाढ़ इत्यादि को कम करने के लिए उन्होंने सामूहिक जिम्मेवारी की भावना विकसित करने की अपील की। आज के दौर में विभिन्न पर्यावरणीय संकटों से निजात पाने के लिए अक्षय और स्वच्छ ऊर्जा की जरूरत पर उन्होंने जोर दिया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया के कार्यों पर प्रकाश भी डाला।

इस अवसर पर अपने संबोधन में एसबीयू के माननीय महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने इस तरह के टॉक सीरीज के आयोजन को विवि के लिए सराहनीय करार दिया। उन्होंने इससे आशाजनक परिणाम मिलने की बात भी कही। माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने सुपर सैटरडे के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए शोध के परिप्रेक्ष्य में इस आयोजन से विशेषज्ञ लाभ हासिल होने की बात की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस आयोजन से विवि परिसर नवीनतम जानकारियां और प्रोजेक्ट से रूबरू हो सकेगा।

कार्यक्रम में डीटूएल कंपनी के जय भारद्वाज और डॉ. राहुल ने क्लाउड लर्निंग प्लेटफॉर्म के फायदों और ईआरपी के इस्तेमाल से कंटेंट से लेकर ऑडियो-वीडियो अपलोड के सुविधाजनक होने के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरोही आनंद और धन्यवाद भाषण डॉ. अरबिंद भंडारी ने दिया। इस अवसर पर विवि के शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

एसबीयू के प्रतिकुलाधिपति माननीय श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *