जमशेदपुर : साउथ इस्टर्न रेलवे में एक बार फिर से रेल मंडल के कई डीआरएम को इधर से उधर किया गया है. इस क्रम में चक्रधरपुर रेल मंडल का नया डीआरएम तरुण हुरिया को बनाया गया है. उनके स्थान पर पहले अरुण जे राठौड़ का तबादला कर दिया गया है. अरुण जे राठौड़ का चक्रधरपुर रेल मंडल का कार्यकाल अच्छा रहा है. उन्होंने दो सालों से भी ज्यादा समय तक यहां पर अपनी सेवा दी है.
रेल अधिकारियों का तबादला लगभग पांच सालों में करने का नियम है, लेकिन कम समय में ही यहां के डीआरएम का तबादला होने से पूरे रेल मंडल में चर्चा का विषय बना हुआ है. अरूण जे राठौड़ के कार्यकाल में कई विकास कार्य हुए हैं. सबसे बड़ा काम तो टाटानगर स्टेशन का हुआ है. इस स्टेशन का कायापलट करने की पूरी तैयारी बन गई है. अब काम को सिर्फ धरातल पर ही उतारने भर की ही देर है. इसी तरह से रेल मंडल के कई स्टेशनों का विस्तार किया जाएगा. यह देन सिर्फ अरूण राठौर की ही है.
Reporter @ News Bharat 20