न्यूजभारत20 डेस्क:- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री श्री आर के सिंह जी का जन्मदिन उनके आवास पे इंटक के राष्ट्रीय नेता धीरज प्रताप सिंह के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया ।
महामंत्री के आवास पे धीरज प्रताप के साथ टाटा मोटर्स के कर्मचारियों ,खिलाड़िओं,रिटायर्ड कर्मचारी एवम समाज के गणमान्य लोगों के साथ युवाओं का बड़ा जत्था मौजूद रहा ।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने मिल कर महामंत्री आर के सिंह को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ एवम फूल माला से सम्मानित किया उसके बाद केक काट कर जन्मदिन की शुभकामना दी गई।
इस मौके पर गोविंदपुर निवासी राष्ट्रीय समाज सेवी श्री दिग्विजय सिंह जी ने शहर से बाहर रहने के कारण फोन पे शुभकामना वयक्त की।
मौके पे मुख्य रूप से धीरज प्रताप सिंह,बमभोला सिंह,के के सिंह,विजय प्रताप,राजेश तिवारी ,रवि सिंह,मनोज सिंह ,नीरज कुमार,मधुकर शर्मा,संजय कुमार,अरविंद कुमार,एके शर्मा,मिथिलेश सिंह,शशि सिंह एवम अन्य लोग शामिल हुए।।