

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के टाटानगर आरपीएफ ने रेलवे यार्ड में कॉपर वायर की चोरी कर रहे चोर को पकड़ा. पूछताछ में चोर ने अपना नाम मो सगीर बताया और बताया कि वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है. आरपीएफ ने उसके पास से चोरी किया हुआ कॉपर वायर भी बरामद किया है जिसकी कीमत 2100 रुपए है. उसे न्यायलय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि मो सगीर को टीम में अकेले ही चोरी करते पकड़ा है पर सागीर ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है जो अक्सर चोरी की घटना को अंजाम देते है. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी चल रही है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)