

सरायकेला : चौका में 5वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करनेवाले शिक्षक को पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है. आरोपी शिक्षक का नाम भूतनाथ महतो है. उसे पुलिस ने उरमाल गांव से देर रात गिरफ्तार किया.

लिखित शिकायत के बाद पुलिस आई हरकत में
घटना के संबंध में छात्रा के परिवार के सदस्यों ने चौका थाने में जाकर लिखित शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को पकड़ा. एसडीपीओ चांडिल सुनील कुमार राजवार का कहना है तीन दिनों पूर्व ही घटना की शिकायत मिली थी. घटना के संबंध में मामला दर्ज करने के बाद जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद ही टीचर के खिलाफ कार्रवाई की गई है

Reporter @ News Bharat 20