इंटर परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षकों ने दी बधाई

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास): बिहार इंटरमीडिएट का विगत दिन शनिवार को रिजल्ट प्रकाशित होते ही रोहतास जिला के सभी अनुमंडल क्षेत्र में छात्र- छात्राओं खुशी व भीड़ देखी गई । जो बिहार सरकार द्वारा जारी इंटर रिजल्ट परीक्षार्थियों के लिए संतोषजनक रहा । जिसको लेकर रोहतास जिला अंतर्गत विभिन्न इंटर स्कूलों की छात्रों का रिजल्ट संतोषजनक बताया जा रहा है । वही रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दावथ प्रखंड के कोआथ का रहने वाला छात्र अमन कुमार 450 अंको के साथ जिला का टॉपर बना । वही संझौली प्रखंड का मनीष कुमार 440 अंको में गणित विषय में 100 अंको में 100 अंक प्राप्त कर जिला में गणित का टॉपर रहा । जिसका श्रेय उसने अपने मैथ शिक्षक संजीव सर को दिया ।

जबकि बिक्रमगंज स्थित शिक्षण संस्थान न्यूटन फिजिक्स क्लासेज अंतर्गत निखिल निशांत 438, दीपक कुमार 423, प्रतिभा कुमारी 394, सोनाली कुमार 393, गोल्डी कुमारी 379, अनुष्का कुमारी 383, श्रेया कुमारी 390, रवि गुप्ता 355, पंकज कुमार 366, सहित कुमार आशुतोष 379 अंक के साथ सभी ने इंटर परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया । जिनकी सफलता पर कोचिंग संचालक गोल्ड मेडलिस्ट डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने उन्हें सम्मानित कर मिठाई खिलाते हुए शिक्षा जगत में सफलता कामयाबी के लिए ऊंची उड़ान भरने का शिक्षा गुरु स्वरूप आर्शीवाद देते हुए बताया कि छात्रों के सफलता के पीछे का महत्वपूर्ण योगदान होता है । क्योंकि गुरु के मार्गदर्शक पर चलने वाले छात्र काफी असफल नहीं होते है ।

जबकि मैथ गुरु शिक्षक संजीव कुमार , शिक्षक रूपेश कुमार केमिस्ट्री क्लासेस व संतोष कुमार ने रोहतास जिला सहित बिक्रमगंज अनुमंडल में सफलता का परचम लहराने वालें छात्र-छात्राओं बधाईयां देते हुए बताया कि पढ़ाई में मेहनत करने वाले परीक्षार्थी किसी भी परीक्षा में कभी विफल नहीं होते है । वही परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता भरी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और अपने शिक्षकों को दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *