जमशेदपुर (संवाददाता ):-आजादनगर स्थित हिंद आईटीआई में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। हिंद आईटीआई के डायरेक्टर डॉ ताहिर हुसैन और साथ ही, वहाँ उपस्थित आजादनगर थाना के एसआई प्रमोद पासवान ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया। हिंद आईटीआई के बच्चों ने सारे शिक्षको को पुरस्कार देकर शिक्षको का दुआ और आशीर्वाद लिया। साथ ही वहाँ मौजूद हिंद आईटीआई के मैनेजर मुहम्मद इरफान सर, हाजी अफताब सर मुहम्मद अफजल सर, टी एन रॉय, हसनैन सर,मुहम्मद शौकत सर, आफताब सर, कविता मैडम, सबीना मैडम और अन्य शादिक मुस्तफा ,मुहम्मद महताब,सरताज आलम ,रवि कुमार, सुलतान सैख, मुहम्मद इमरान अली, शादाब मिर्जा, मोताहिर हुसैन, इनायतुल्लाह,अली इमाम, अंकित राय और अन्य लोग उपस्थित थे। हिंद आईटीआई एक आदर्श इंस्टीट्यूट के साथ, यहाँ विद्यार्थियों को इंडिया और विदेशों में नोकरी भी दी जाती है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)