श्रीनाथ यूनिवर्सिटी में टेक रूट 2023 का हुआ समापन …

Spread the love

आदित्यपुर :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में ‘टेक रूट 2023′ का समापन समारोह संपन्न हुआ । समारोह का आरंभ कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो , प्रतिकुलाधिपति श्री गुरुदेव महतो , कुलपति डॉ. गोविंद महतो एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही एम विश्वेश्वरैया सर के तस्वीर पर सभी गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री जी .के. दुबे, सम्मानित अतिथि डॉ. ए.के.सिंह NIT जमशेदपुर, श्री मृणाल आनंद मेंटेनेंस इंचार्ज वेवोलिया वाटर टेक्नोलॉजी एंड सलूशन , उपस्थित थे ।

श्री जी.के. दुबे सबको कार्यक्रम की सफलतापूर्वक सम्पादन के लिए बधाई देते हुए कहे कि इंजीनियरिंग आज बहुत आगे निकल चुकी है जिसका सुखद परिणाम हमें चंद्रयान-3 की सफलता के रूप में दिखाई दी है।

डॉ एके सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सर विशेसुरैया का जन्म दिवस टेक रूट के माध्यम से मना रहे है । मुझे या टेक रूट कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा और आप सबको बहुत-बहुत बधाई ।

श्री मृणाल आनंद ने कहा कि आप एक बहुत विस्तृत क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं इंजीनियरिंग करके आपके लिए रोजगार के कई अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी कहा कि आप अपने शिक्षकों का सम्मान जरूर करें क्योंकि वह आपके लिए बहुत मेहनत करते हैं ।

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री शशिकांत सिंह एवं स्कूल आफ इनफॉरमेशन एवं टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष श्री अनुज कुमार पांडे ने इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो , प्रबंधन, अपने सहायक प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों को दिया।

टेक रूट 2023′ में कई तकनीक से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें जमशेदपुर तथा जमशेदपुर के बाहर के विद्यालयों महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और कई विद्यार्थियों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसमें उन्हें कैश प्राइज, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट दिया गया।

एडीएल सनशाइन हाई स्कूल, आरबीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, केमपियम वोकेशनल कॉलेज, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , जेवियर स्कूल गम्हरिया, करीम सिटी कॉलेज, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी , जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज सेंट्रल पब्लिक स्कूल, विद्या भारती हाई स्कूल , वाणी विद्या मंदिर , एनटीटीएफ , आर्का जैन यूनिवर्सिटी ,इत्यादि विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

इस तीन दिवसीय टेक रूट 2023 में निम्नलिखित प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण के केंद्र  क्वीज मेनिया सुडोकू सॉल्व द रूबिक’, फ्री फायर , लोगो डिजाइनिंग, ट्रेजर हंट , मीम्स मेकिंग रोबो वौर ब्रिज कृति इत्यादि थे ।

इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विजेता जगदीश चंद्र महतो, सिद्धार्थ प्रधान, हरजीत सिंह, शाहिद अली, निरंजन कुमार, राजबीर सिंह, टुनटुन मैती, अभिषेक प्रधान,अंजू महतो, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार गोराई, अमन कुमार, प्रदीप महतो, विशाल शर्मा, मोहित कुमार गुप्ता, सुखमीत सिंह, अभिनंदन दास मोदक, पवनदीप सिंह इत्यादि बने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *