

जमशेदपुर । जमशेदपुर के टेल्को खड़ंगाझार के रहने वाले प्रिंस सिंह की शुक्रवार की देर रात नामकुम के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई. वे अपनी कार से बिहार की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही किसी भारी वाहन की चपेट में उनकी कार आ गई थी. इस बीच मौक पर ही प्रिंस ही मौत हो गई थी. मौत की खबर के बाद पूरा परिवार शोक में डूब गया है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रिंस की दादी का निधन एक दिन पहले ही हो गया था. वे उनका अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आधी रात को शहर से बिहार के लिए निकले हुए थे. इसके पहले ही नामकुम के पास सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर सनातन उत्सव समिति के लोगों में भी शोक का माहौल है.
