

जमशेदपुर : आरआइटी मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह साइकिल सवार सड़क पार करने के लिये सड़क के दोनों तरफ देखकर उसपार जाने की अभी योजना ही बना रहा था कि इस बीच एक टेंपो रफ्तार में आयी और उसे कुचल दिया. घटना के समय टेंपो भी पलट गयी. बाद में घायल साइकिल सवार को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं आदित्यपुर पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और टेंपो को भी जब्त कर लिया है.

नाइट शिफ्ट ड्यूटी कर घर लौट रहा था धनंजय
घटना के बारे में घायल का भाई राज सिंह ने बताया कि उनके धनंजय सिंह संजयनगर माझी टोला के रहने वाले हैं. वे बर्गीडीह के कृष्णापुर स्थित राधाकृष्णा कंपनी में काम करते हैं. नाइट शिफ्ट की ड्यूटी कर वे शुक्रवार की सुबह साइकिल से ही घर लौट रहे थे. इस बीच आरआइटी मोड़ पर वे साइकिल सड़क किनारे खड़ा कर इधर-उधर देख रहे थे. इस बीच ही टेंपो ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद एंबुलेंस से उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. घटना में धनंजय को गंभीर चोटें आयी है.
