जमशेदपुर :- भारतीय जनसेवक परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के नेतृत्व में गोविन्दपुर स्थित शंकरपुर, सनातनपुर, झरना बस्ती, धूंआ कालोनी एवं गोविन्दपुर के विभिन्न क्षेत्रों के असहाय व जरुरतमंद महिला, पुरूष, बच्चे व बुजुर्ग लोगों के बीच “दस हजार बस्त्र वितरण अभियान” के तहत साधारण व गर्म कपड़ों के अलावा जुते-चप्पल का भी सफलतापुर्वक वितरण किया गया !
अभियान का समापन 51 महिलाओं को साड़ी बाॅटकर किया गया ! जिसमें परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, प्रवक्ता सह संगठन प्रभारी अरविंद साहु, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता देवशरण सिंह, परिषद के महानगर अध्यक्ष संदीप झा, गोविन्दपुर कांग्रेस अध्यक्ष नरेश गौरा, समाजसेवी कृष्णा सिंह, स्टील मजदूर संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह, संदीप प्रसाद, रौशन सिंह ने अहम भूमिका निभाई !
Reporter @ News Bharat 20