जमशेदपुर (संवाददाता ):-दिनांक 1 मई 2022 को चेपापुल स्थित हिन्द आईटीआई का 13 वां वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाया गया और कार्यक्रम में मैनेजर मोहम्मद इकबाल आलम ने कहा कि जिस प्रकार जहां एक ओर हिंद आईटीआई अपने टेक्निकल शिक्षा संपूर्ण रूप से युवाओं के बीच बेहतर रूप से पहुंचा रही है वहीं दूसरी ओर समाज के हित में भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती आ रही है आईटीआई के निर्देशक डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन ने अपनी बात में कहां कि हमारी हर संभव कोशिश रहती है कि छात्रों को टेक्निकल प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटरव्यू स्केल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं मुफ्त इंग्लिश स्पोकन कोर्स और कंप्यूटर कोर्स की क्लासेस बेहतर शिक्षकों के निगरानी में उपलब्ध हो ताकि छात्र अपनी टेक्निकल शिक्षा के साथ-साथ अन्य दूसरे हुनर से भी इसका भरपूर लाभ उठाते हुए इस योग बन जाए। असिस्टेंट मैनेजर सना खान ने कहां कि यहां शिक्षा प्राप्त करने के बाद बच्चे को जॉब भी इंडिया और विदेश में दी जाती है।कार्यक्रम के अंत में कुछ छात्रों के बीच केक काटकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में शामिल निर्देशक मोहम्मद ताहिर हुसैन, मैनेजर मोहम्मद इकबाल आलम, असिस्टेंट मैनेजर सना खान और छात्र शोएब, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)