मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के फरार आरोपियों को मध्यप्रदेश से प्रशासन ने किया गिरफ्तार , सबसे होगी पूछताछ…

Spread the love

जमशेदपुर : – जमशेदपुर के टेल्को स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह थापर और सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की के अलावा ट्रस्ट की वार्डन गीता देवी और उसके बेटे आदित्य सिंह को पुलिस बुधवार सुबह छह बजे जमशेदपुर लेकर पहुंची. इनके साथ वार्डन गीता देवी की बेटी भी शामिल थी. सभी को बिरसानगर थाने में रखा गया है. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के सिंगरौली में डेरा जमाए हुए थे. पुलिस ने उन्हें मोबाइल नंबर से ट्रैक किया. सटीक लोकेशन मिलने पर एसएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम मौके पर पहुंची और वहां से पांच लोगों को हिरासत में लिया जिसमे संचालक हरपाल सिंह, पुष्पा रानी तिर्की, समेत अन्य शामिल है. सभी को सड़क मार्ग से शहर लाया गया. पुलिस अभियुक्तों को हिरासत में रखकर पूछताछ जारी करेगी. बता दे कि बीते दिनों यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से ट्रस्ट के संचालक समेत अन्य भी फरार चल रहे थे। साथ ही फरारी के बाद भी बच्चों को बरगलाने की कोशिश भी की जा रही थी ताकि जाँच प्रभावित हो लेकिन प्रशासन की सख्ती से जाँच प्रभावित नही हो सका और आखिरकार फरार लोगो की गिरफ्तारी हो गई । इस मामले में यह भी बात सामने आई थी कि ट्रस्ट के लिए जो सरकारी सहयोग आता था उसे हरपाल सिंह अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था. और बच्चों से अश्लील हरकत भी किया जाता था। वार्डन से शिकायत करने पर भी बच्चों को चुप रहने कहा जाता था और मामले पर कोई कार्रवाई नही की जाती थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *