जमशेदपुर । कहा जाता है कि बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर लोग छोटी घटनाओं को अंजाम नहीं देते हैं, लेकिन यहां कुछ उलट ही सामने आया है. फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस की ओर से रेल यात्री की मोबाइल चोरी के केस में जेल भेज दिया है.
सीकेपी मंडल आरपीएफ उड़न दस्ता टीम ने बागबेड़ा के संटू महतो उर्फ बुद्धेश्वर महतो को यात्री की मोबाइल चोरी करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी और बरामद मोबाइल आरपीएफ एएसआई ने टाटानगर रेल पुलिस को सौपने के साथ केस दर्ज कराया है.
आरपीएफ एवं रेलवे पुलिस को पूछताछ में पता चला कि बुद्धेश्वर महतो बागबेड़ा थाना से फायरिंग व आर्म्स एक्ट केस में पहले से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी लेकिन वह स्टेशन पर उड़न दस्ता टीम के हत्थे चढ़ गया. इधर केस दर्ज कर पूछताछ के बाद रेल पुलिस ने चोरी के आरोपी को जेल भेज दिया. इध बागबेड़ा पुलिस अब फायरिंग के आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की भी योजना बना रही है.