जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुबली पार्क और पार्क रोड से गुजरते लोग बॉडीगार्ड के साथ सजीली वर्दी में एक रोबदार पुलिस अफसर को जर्मन शेपर्ड कुत्ते के साथ देख कौतूहलवश रुक- रुक कर देख रहे थे. कई लोग तो एक-दूसरे से पूछ भी रहे थे कि यह कौन हैं. पता चला कि यह रौबीला पुलिस अफसर और कोई नहीं, बल्कि जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर हैं, जो अपने कुत्ते के साथ सैर पर निकले हैं. यह पता चलते ही कई लोगों ने उनकी फोटो उतारनी और वीडियो बनानी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर मीडिया के लोग भी पहुंच गये. सिटी एसपी विजय शंकर ने कहा कि उन्हें अपने डॉग से काफी प्यार है. उनकी कोशिश रहती है कि वह अपने डॉग की बेहतर देखभाल कर सकें, लेकिन समय के अभाव में इसे सैर पर ले जाने का मौका नहीं मिलता. आज वह कुछ समय निकालकर अपने डॉग के साथ जुबली पार्क के भ्रमण पर निकले हैं.