को आपरेटिव कॉलेज में मनाया गया वार्षिक कल्चरल फेस्टिवल, इधर छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, कुलपति ऑनलाइन हुए शामिल …

Spread the love

जमशेदपुर :- जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में आज एनुअल कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी विभाग के लोग संयुक्त रूप से कार्यक्रम में भाग लिए। इस दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा ने ऑनलाइन रूप से कॉलेज के नये बिल्डिंग और कैन्टीन का उद्घाटन किया। मौके पर प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने कहा कि को ऑपरेटिव कॉलेज के इतिहास में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह महाविद्यालय खुद में कई अतीत को समेटे हुए है। जिसे आगे और जारी रखना है। सबसे उम्मीद है कि आगे बढ़ने में सब सहयोग करेंगे। जीवन में खटातता की पहचान भी रहनी चाहिए। इस दौरान छऊ नृत्य भी किया गया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के शुरुआत और अंत दोनो में छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया। इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य अमर प्रताप सिंह समेत पूर्व प्राचार्य डॉ एसएस रजी,डॉ अशोक अविचल , कांग्रेस नेता अजय सिंह, भाजपा के राजकुमार सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहें।

इधर छात्र संगठन आदिवासी छात्र एकता की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के सेवा विस्तार पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र नेता हेमेंद्र हसदा ने बताया कि आदिवासियों की धरती पर स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के प्राचार्य को असंवैधानिक तरीके से सेवा विस्तार दिया गया है उनका व्यवहार आदिवासी छात्रों के साथ सहज नहीं है इस को ध्यान में रखते हुए अभिलंब डॉक्टर अमर सिंह के सेवा विस्तार संचिका को वापस करते हुए किसी आदिवासी प्रोफेसर को प्राचार्य नियुक्त किया जाए उन्होंने अनुसूचित जिला अनुच्छेद 244(1) के नियमों का हवाला देते हुए डॉक्टर अमर सिंह के सेवा विस्तार को गैरकानूनी करार दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *